Haryana Cow Case: Bajrang dal on Mewat case | गंभीर आरोपों पर क्या बोला Bajrang Dal का Monu Manesar?
ABP News Bureau | 03 Feb 2023 04:54 PM (IST)
Haryana के Mewat में एक बार फिर Cow Case उछला है. कथित तौर पर ये Cow Smuggling का मामला है. ये घटना Husainpur Village के पास 27 January को घटी. इस घटना में 21 साल के Waris की जान चली गई. वारिस के परिवार का आरोप है कि Cow Vigilant, Monu Manesar की वजह से वारिस की जान गई है. हालांकि, Haryana Police का कहना है कि वारिस की जान एक्सीडेंट में लगी चोटों की वजह से गई है. इस मामले में वारिस के साथ जो दो और लोग थे वो अभी पुलिस हिरासत में हैं. मोनू मानेसर पर जो आरोप लगे हैं, Desh Ka Mood में उससे जुड़े सवाल पूछे Uncut के Tarun Krishna ने. आरोपों के जवाब में मोनू ने क्या कहा ये जानने के लिए देखें ये Ground Report.