गुरुग्राम नमाज़ साइट पर गोवर्धन पूजा के बाद क्या बोले VHP और मुस्लिम समुदाय के लोग?|Uncut
ABP News Bureau | 12 Nov 2021 02:26 PM (IST)
5 नवंबर को गुरुग्राम के सेक्टर 12 में जहाँ खुले में नमाज होती थी वहीं पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा शामिल हुए थे. इस पूजा का आयोजन हिन्दू संगठन संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति ने किया था. हम पहुंचे गुरुग्राम में स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय जहाँ हम मिले उन लोगों से जो इस पूजा में शामिल हुए थे. इस मुद्दे पर मुस्लिम कॉउन्सिल और यहाँ के निवासियों का कहना था की मुसलमानों के पास नमाज़ अदा करने के लिए पर्याप्त मस्जिदें नहीं हैं. देखिये ये वीडियो और जानिए क्या है पूरी कहानी.