CBSE 12th Results को लेकर Board के सेकेरेट्री ने दिए बड़े Hints | Uncut
ABP News Bureau | 04 Jun 2021 06:16 PM (IST)
CBSE 12th Board के Exams तो cancel हो गए. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इसके results कैसे आएंगे? आलम ये है कि इससे जुड़ा मामला Supreme Court में चल रहा है. CBSE को Result बनाने का Criteria तय करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है. लेकिन students में जिस तरह की बेचैनी है उसमें दो हफ्ते इंतज़ार करना मुश्किल है. ऐसे में Uncut ने पता लगाने की कोशिश की कि results कैसे आएंगे?