Thalaivii क्यों हुई Box Office पर बुरी तरह Flop | Uncut
ABP News Bureau | 17 Sep 2021 08:42 PM (IST)
क्या कंगना की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित होगी थलाइवी? कंगना ने जब जयललिलता बायोपिक को थिएटर में रिलीज़ करने का फैसला किया तो लगा था कि शायद अपनी एक्टिंग से वो दर्शकों को खींच लाएंगी. लेकिन फिल्म अच्छी होने के बावजूद भी दर्शकों ने इस फिल्म को प्यार नहीं दिया. कैसा है Thalaivi का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कैसे लग गयी है कंगना की फ्लॉप फिल्मों के झड़ी, कट गया के इस वीडियो में बता रहे हैं यासीर उस्मान और चयन रस्तोगी.