Shershaah Review | बेहद औसत है कारगिल हीरो विक्रम बत्रा पर बनी 'शेरशाह' | Uncut
ABP News Bureau | 12 Aug 2021 08:05 PM (IST)
ये दिल मांगे मोर - भारतीय सेना के जांबाज़ सैनिक विक्रम बत्रा के ये शब्द दो घंटे से अधिक की शेरशाह (Shershaah) फिल्म पर बिलकुल सही बैठते हैं क्योंकि फिल्म ख़त्म होने के बाद आपका दिल एक बढ़िया विषय पर इस औसत फिल्म से ज्यादा मांगता है. यूं तो यह फिल्म भारतीय सेना के जांबाज़ विक्रम बत्रा के पराक्रम पर फोकस है लेकिन अमेज़न प्राइम पर आयी फिल्म शेरशाह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवानी की लव स्टोरी ज्यादा लगती है. फिल्म में इमोशन और जोश दोनों की कमी है और देशभक्ति पर बनी यह फिल्म किन मायनों में चूकती है- बता रहे हैं यासीर उस्मान और चयन रस्तोगी.