Shehzada Review | Superhit फ़िल्म को Remake बना कर बर्बाद कैसे करें, Bollywood से सीखो!
ABP Live | 18 Feb 2023 07:42 PM (IST)
Shehzada Review: Kartik Aaryan और Kriti Sanon स्टारर शहजादा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की फिल्म Ala Vaikunthpuramulloo का रीमेक है जिसे Rohit Dhawan ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी तो ओरिजिनल है ही नहीं, फिल्म का स्क्रीनप्ले भी इतना ढीला है की देखने वाले के सर के ऊपर से निकल जाये. कार्तिक आर्यन की फिल्म में क्या है ख़ास और क्या लगा बकवास, जानने के लिए देखें Sakshi Chauhan का ये रिव्यु.