SELFIEE Movie Review | Akshay Kumar और Emraan Hashmi ने सारा mood ख़राब कर दिया | Cut Gaya Review
Prashant Kapoor | 24 Feb 2023 07:39 PM (IST)
Selfiee Movie Hindi Review: Bollywood के 'खिलाड़ी कुमार' यानी Akshay Kumar आज फिर अपनी नई फिल्म 'Selfiee' के साथ cinema में दस्तक दे चुके हैं. फिल्म में Emraan Hashmi भी हैं. फिल्म के निर्देशक Raj Mehta पहले भी अक्षय कुमार के साथ 'Good Newwz' जैसी फिल्म दे चुके हैं. इस बार दोनों के साथ इमरान हाशमी भी हैं. फिल्म कितनी चलेगी यह कहना मुश्किल है क्योंकि फिल्म भी मलयालम मूवी 'ड्राइविंग लाइसेंस' हिंदी रीमेक है. आखिर क्यों Akshay Kumar और Emraan Hashmi ने सारा mood ख़राब कर दिया, देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास video में
#selfiereview #prashantkapoor