#83Review - क्या साल 2021 की सबसे बढ़िया फिल्म है 83
चयन रस्तोगी | 04 Feb 2022 05:41 PM (IST)
#83TheFilm - 1983 World Cup जीत पर बनी 83 ने साल 2021 में बॉलीवुड की इज्जत बचा ली है. कपिल देव बने रणवीर सिंह भले ही फिल्म में मेन लीड में हो पर क्रिकेट की तरह इस फिल्म की सफलता का श्रेय भी सही मायनों में पूरी टीम का है. क्या सिनेमा में देखने लायक है 83, बता रहे हैं चयन रस्तोगी.