नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राहुल फिर फेल | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 17 Mar 2021 09:15 PM (IST)
के एल राहुल के आउट ऑफ फॉर्म में होने का असर T20 सीरीज में टीम इंडिया पर पड़ रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए पहले तीन T20 मैच में राहुल ने सिर्फ 1 रन बनाया है. राहुल के खराब फॉर्म के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एल राहुल का फुल सपोर्ट कर रहे हैं. कोहली का कहना है कि के एल राहुल टी 20 क्रिकेट में 'चैंपियन खिलाड़ी' है और रोहित शर्मा के साथ भारत के फर्स्ट चॉइस ओपनर हैं. उधर भारतीय टीम के फैंस का गुस्सा विराट कोहली पर टीम में सूर्यकुमार यादव को ना खिलाने पर भी फूट रहा है. खराब फॉर्म के बावजूद क्यों राहुल को टीम में रखना ठीक है, बता रहे हैं नालायक पत्रकार चयन रस्तोगी.