Rishabh Pant Health update | Pant नहीं तो कौन बनेगा Team India का Wicket-keeper?
प्रशांत कपूर | 04 Jan 2023 07:35 PM (IST)
Cricketer Rishabh Pant के health को लेकर जो नई अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक वह अभी Dehradun के Max Hospital में ही रहेंगे. यहां ICU में उनको admit किया गया है. Treatment का पंत पर अच्छा असर हो रहा है. वह बिल्कुल ठीक हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. 25 वर्षीय ऋषभ पंत का 30 दिसंबर की सुबह रुड़की के नारसन में दिल्ली देहरादून-हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था. उनकी मर्सिडीज कार हाईवे के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को इस सड़क हादसे में सिर, पीठ और पैरों में चोट लगी है. अब Pant नहीं तो कौन बनेगा Team India का Wicket-keeper, देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास Video में