IPL 2023: Hardik Pandya की Gujarat ने की तूफानी शुरुवात, CSK के धागे खोल दिए! | Uncut
Prashant Kapoor | 01 Apr 2023 06:23 PM (IST)
CSK vs GT: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को हराया, IPL 2023 के पहले मैच में 5 विकेट से दर्ज की जीत Gujarat Titans ने IPL 2023 के पहले मैच में Chennai Super Kings को 5 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. गुजरात के लिए शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 36 गेंदों में 63 रन बनाए. जबकि राशिद खान, मोहम्मद शमी और जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए. आखिर कैसे Gujarat ने CSK के धागे खोल दिए, देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास video में