India Vs New Zealand 3rd ODI: India Playing 11 में क्या होंगे बदलाव?
Chayan Rastogi | 24 Jan 2023 12:46 AM (IST)
India vs New Zealand 3rd ODI Live: India- New Zealand ODI Series का तीसरा और अंतिम मुकाबला Indore में होगा. Series में 2-0 से आगे Team India ने अभी तक इस सीरीज के दोनों मैच में एक ही Playing 11 खिलाई है. जहां पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया था वहीं रायपुर में दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवियों को 8 विकेट से शिकस्त दी. अब तीसरे मैच में Rohit Sharma की Team India मेहमानों का 3-0 से सफाया करना चाहेगी पर क्या कप्तान रोहित शर्मा अपनी Playing 11 में कुछ बदलाव करेंगे? क्या हो सकती है Team India Playing 11, बता रहे हैं Chayan Rastogi.