IND vs AUS 1st ODI में KL Rahul ने बनाए 75 रन और दिलाई भारत को जीत, क्या लौट आई राहुल की form?
Abhishek Manchanda | 18 Mar 2023 07:24 PM (IST)
India-Australia teams Border Gavaskar Trophy के बाद अब ODI series में भी भिड़ चुके हैं. 17th March को हुए पहले ODI में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई. पहले मुकाबले में Team India ने Australia को 5 wickets से हरा दिया था. मैच में टीम इंडिया की तरफ से सबसे शानदार बैटिंग प्रदर्शन रहा KL Rahul का जिन्होंने नाबाद 75 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई. KL Rahul के fans का मानना है कि राहुल अब फॉर्म में लौट चुके हैं लेकिन क्या सच में लौटी है राहुल की फॉर्म? Tests में flop रहे राहुल कैसे हुए ODIs में superhit, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda (अभिषेक मनचंदा) की यह वीडियो.