चेतन भगत की नई किताब 'वन अरेंज्ड मर्डर' में कौन सी हत्या का जिक्र, क्या है सुशांत कनेक्शन ? | Cinema Uncut
एबीपी न्यूज़ | 20 Aug 2020 08:42 PM (IST)
मशहूर लेखक चेतन भगत की नई किताब आ रही है, जिसका नाम है 'वन अरेंज्ड मर्डर'. मर्डर मिस्ट्री पर आधारित इस किताब के लिए चेतन भगत ने वीडियो के जरिए ट्रेलर लॉन्च किया है, जिसमें विक्रांत मेसी दिख रहे हैं. दो दोस्तों के ईर्द-गिर्द की इस कहानी में एक डिटेक्टिव एजेंसी है, एक दोस्त की अमीर महिला से शादी है और है एक मर्डर मिस्ट्री. चेतन भगत ने अपनी किताब और उसकी कहानी के अलावा सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी बात की है. देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान के साथ चेतन भगत की ये खास बातचीत.