Rhea Chakraborty ने drugs chat में क्या-क्या लिखा, ED, CBI के बाद NCB भी करेगा Inquiry
ABP News Bureau | 26 Aug 2020 04:42 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती का चेट सामने आया है, जिसमें ड्रग्स की बात हुई है. इससे सीबीआई को आशंका है कि रिया सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थी. इसलिए अब इस मामले की जांच में ईडी और सीबीआई के बाद एऩसीबी यानि कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी एंट्री होने जा रही है. आखिर रिया के इस वॉट्सऐप चैट में है क्या, रिया ने कथित ड्रग डीलर गौरव आर्या और अपनी टैलेंट मैनेजर जया शाहा से क्या बात की है और आखिर इस चैट का सीधा-सीधा मतलब क्या है, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान.