Undekhi Review: मर्डर, पुलिस और भ्रष्टाचार का खतरनाक खेल है वेब सीरीज Undekhi | ABP Uncut
ABP News Bureau | 11 Jul 2020 08:00 PM (IST)
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन हाल ही में सोनी लिव पर रिलीज हुई है वेब सीरीज जिसका नाम है अनदेखी. इस सीरीज के जरिेए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार की कहानी को सामने लाने की कोशिश की गई. इस सीरीज की कहानी मर्डर, पुलिस और करप्शन के बीच घूमती है. इस वीडियो के जरिए जानिए दर्शकों के उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाई है ये वेब सीरीज बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान.