विद्या बालन ने क्यों साइन की अमेज़न प्राइम की 'शकुंतला देवी', वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 21 Jul 2020 04:49 PM (IST)
एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी 31 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म (अमेज़न प्राइम) पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर सबको पसंद आया है. विद्या की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. एक साल से भी कम वक्त में विद्या बालन ने एक वैज्ञानिक से लेकर 'ह्यूमन कम्प्यूटर' तक का किरदार निभाया है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि वह रियल लाइफ में ऐसा नहीं बन सकतीं लेकिन कम से कम वह ऐसे किरदार तो निभा रही हैं. विद्या बालन अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में यासिर उस्मान ने की विद्या बालन के साथ खास बातचीत जहां विद्या ने खोले हैं कई राज.