Unpaused: अमेज़न प्राइम पर देखिए कोरोना काल में इंसानी रिश्तों की दास्तां
एबीपी न्यूज़ | 14 Dec 2020 08:18 PM (IST)
साल 2020 में कोरोना के दिए जख्मों को भूलने नहीं देगा. इस कोरोना काल जहां कई लोगों ने अपनों को खोया है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में हमारे रहन-सहन और तौर -तरीकों में काफी बदलान भी आया है. आज भी कई लोग इस बदलाव के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, जिनमें (डिप्रेशन, टूटते-रिश्ते, आर्थिक तंगी, काम-काज पर मंदी की मार) जैली मुख्य चीजें शामिल हैं. ऐसे में अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है फिल्म Unpaused जिसमें कई अलग-अलग किस्से देखने को मिलेगा, फिल्म में गुलशन देवैया, सैयमी खेर, कोमल छाबरिया, रिचा चढ़ा, इश्वाक सिंह, सुमीत व्यास, रत्ना पाठक शाह, शार्दुल भरद्वाज जैसे दिग्गज अभिनेता नजर आने वाले हैं. ऐसे में देखिए यासिर उस्मान के साथ Unpaused के सितारों के साथ खास बातचीत.