रिया चक्रवर्ती से ED की पूछताछ में क्या निकला, कौन रच रहा था सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ साजिश? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 08 Aug 2020 12:57 AM (IST)
आखिर कौन रच रहा था सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ साजिश, आखिर किसके कंट्रोल में थे सुशांत, क्यों एक-एक करके उनके करीबी दोस्त भी अचानक से उनसे दूर हो गए, कैसे एक-एक करने उनका पुराना पर्सनल स्टाफ बदल गया, ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब की तलाश जारी है. साथ ही जारी है रिया चक्रवर्ती से ED यानि कि प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ. दूसरी ओर CBI भी रिया चक्रवर्ती और सात अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर ही रही है. ऐसे में कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. सुशांत केस से जुड़े सारे सवालात और इस मामले के सारे अपडेट्स के बारे में बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान.