शेखर सुमन ने बताया, क्या है बॉलीवुड इंडस्ट्री के माफिया का सच?
ABP News Bureau | 24 Jun 2020 10:56 PM (IST)
मशहूर ऐक्टर शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक फोरम बनाया है और नाम दिया है #JusticeForSushantForum. अपनी हर बात को बेबाकी से रखने वाले शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद शुरू हुई भाई-भतीजावाद की बहस को आगे बढ़ाने का काम किया है. उनका कहना है कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और परिवारवाद से आगे बढ़कर गैंग काम कर रहे हैं. उनका दावा है कि उनके साथ भी बॉलीवुड में ऐसा हुआ और अब उनके बेटे के साथ भी कोशिश की गई. बॉलीवुड में काम कर रहे गैंग और इंडस्ट्री के माफिया के बारे में शेखर सुमन ने खुलकर बात की है. देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान के साथ हुई उनकी ये बेबाक बातचीत.