सुशांत सिंह राजपूत को कैसे याद करते हैं चेतन भगत, क्यों की थी सुशांत ने Kai Po Che| ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 19 Aug 2020 10:42 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में जिस फिल्म से डेब्यू किया था, उसका नाम है Kai Po Che! साल 2013 में आई ये फिल्म चेतन भगत की किताब पर बनी थी. चेतन भगत को आज भी सुशांत सिंह राजपूत का डेब्यू याद है और याद है वो बातचीत कि सुशांत ने फिल्म क्यों साइन की थी. सुशांत के साथ अपनी यादों को चेतन भगत ने साझा किया है एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान के साथ. देखिए ये बातचीत.