हिंदुओं को आहत करने वाली वेब सीरीज 'तांडव' अमेजन प्राइम से हटेगी? | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 18 Jan 2021 12:42 PM (IST)
शुक्रवार को सैफ अली खान-डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई. रिलीज होते ही ये सीरीज़ विवादों में घिरती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर दर्शक सीधे आरोप लगा रहे हैं कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है. इस विवाद में अब कपिल मिश्रा भी कूद पड़े हैं. और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अपील की है कि तांडव को बैन किया जाए. इसके साथ ही बीजेपी के विधायक राम कदम ने भी इसे भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि फिल्म और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान ट्रेंड क्यों बनता जा रहा है?