दिव्या दत्ता ने खोले बॉलीवुड के इनसाइडर-आउटसाइडर के राज, सुशांत सिंह पर कही ये बड़ी बात
ABP News Bureau | 25 Jun 2020 08:18 PM (IST)
बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने सुशांत सिंह की मौत के बाद से उपजे कई सवालों के जवाब दिए हैं. इंडस्ट्री में Nepotism की लड़ाई हो या फिर भीतरी-बाहरी का फर्क, दिव्या दत्ता ने खुलकर बात की है. खुद एक छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाली दिव्या दत्ता कैसे पहुंचीं मुंबई, कैसे अमिताभ बच्चन के साथ डांस करने की चाहत रखने वाली दिव्या ने बनाया इंडस्ट्री में अलग मुकाम और कैसी रही है उनकी अपनी मां के साथ कमेस्ट्री, इन सारी बातों को दिव्या ने एबीपी अनकट के साथ साझा किया है. देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान के साथ हुई उनकी ये दिलचस्प बातचीत.