कई पीढ़ियों के नायक थे दिलीप कुमार, राज कपूर, देवआनंद से लेकर अमिताभ-शाहरुख खान तक थे कायल
ABP News Bureau | 07 Jul 2021 09:02 PM (IST)
दिलीप कुमार का जाना बॉलीवुड के एक युग के खत्म होने जैसा है. दिलीप कुमार सिर्फ नायक ही नहीं, कई पीढ़ियों के नायक थे. वो उनके नायक थे, जो हमारे बाप-दादा के नायक हुआ करते थे. उनकी अदाकारी का लोहा मानने वालों में राज कपूर से लेकर देव आनंद, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान तक थे. उनका जाना कई पीढ़ियों के रिश्तों का खत्म होना है. दिलीप कुमार की विरासत पर नज़र डाल रहे हैं यासिर उस्मान.