Boycott Pathaan और Boycott Bollywood क्यों कर रहा है social media पर trend?
ABP Live | 15 Dec 2022 01:47 PM (IST)
Pathaan film के गाने Besharam Rang के release होने के बाद social media पर #BoycottPathaan और #BoycottBollywood trend करने लगा है. Madhya Pradesh (MP) के गृह मंत्री Narottam Mishra ने यह चेतावनी भी दी है कि आपत्तिजनक वेशभूषा वाले दृश्य न हटाए जाने पर यह विचार किया जाएगा कि MP में यह फिल्म रिलीज होगी कि नहीं. फिल्म के गाने पर एतराज जताते हुए उन्होंने इसके कुछ दृश्य हटाने को कहा है. सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट पठान' (Boycott Pathaan) की मुहिम चलने लगी है. गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान द्वारा पहने गए कॉस्ट्यूम के रंग को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda की ये वीडियो.