शेरनी मूवी रिव्यू: 'सिस्टम' के जंगल में संघर्ष करती शेरनी 'विद्या बालन' | Uncut
ABP News Bureau | 18 Jun 2021 07:09 PM (IST)
सुलेमानी कीड़ा और न्यूटन जैसा शानदार सटायर क्रिएट कर चुके निर्देशक अमित मसुरकार की शेरनी भी पूरे सिस्टम पर तीखा व्यंग्य है. शेरनी कहने को तो एक आदमखोर शेरनी की कहानी है जो जंगल से सटे गावों के लोगों को अपना निशाना बना रही है लेकिन ये कहानी कई गहरे सवाल समेटे हुए है जिसके केन्द्र में है इंसान और जानवर का 'टकराव, पर्यावरण का संतुलन मगर उससे भी ज्यादा जरूरी -पुरुषों के लिए समझे जाने वाले काम को करती एक महिला का संघर्ष.