विक्की कौशल ने स्क्रीन पर सरदार उधम सिंह को जिंदा कर दिया | Uncut
ABP News Bureau | 16 Oct 2021 04:10 PM (IST)
हम सब सरदार उधम सिंह के बारे में बस यही एक लाइन जानते हैं कि उन्होंने जलियावाला बाग का बदला लिया था. लेकिन निर्देशक शूजित सरकार के ऊधम सिंह की जिंदगी के अनसुने अनछुए पहलुओं को इस फिल्म में समेट लिया है. इस कहानी का सेंटर भले ही जलियांवाला बाग नरसंहार हो लेकिन ये दास्तान उससे कहीं ज्यादा बड़ी है. ये ब्रिटिश साम्राज्य के दौर में हर हिंदुस्तानी की छटपटाहट और आजादी पर लगे पहरे की तकलीफ की कहानी है.