जानिए Lock down की मास्टर शेफ अदिति की creamy White Sauce Pasta की रेसिपी। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 10 Jun 2020 08:37 PM (IST)
इस वीडियो में अदिति से सीखें कि कैसे घर में ही बना सकते हैं रेस्टोरेंट जैसा क्रीमी वॉइट सॉस पास्ता. कहते हैं कि घर के स्वाद में जो बात होती है वो कहीं और कहां मिल सकती है। वैसे भी कोरोना की इस बीमारी से बचने के लिए घर में ही रहना ठीक है। इससे आप सुरक्षित रहेंगे भी रहेंगे और मन पसंद पास्ता भी आपको खाने को मिलेगा तो इस वीडियो से सीखिए कि कैसे घर में बनाते हैं क्रीमी पास्ता।