Delhi-NCR के Punjab Grill में चल रहा है Kebab Festival, मिलेंगे Lahore-Karachi के भी कबाब | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 06 Nov 2020 10:05 PM (IST)
बर्पिंग गर्ल्स के इस स्पेशल एपिसोड में इस बार हम पहुंचे दिल्ली एरोसिटी में मौजूद पंजाब ग्रिल में. यहां चल रहा है कबाब फ़ेस्टिवल, जिसका नाम है कबाब दी कहानियां. यहां आपको 8 अलग-अलग तरह के कबाब मिलेंगे. लाहौर से लेकर कराची तक के कबाब का जायका मिलेगा इस फेस्टिवल में. अब इन कबाब में कितना स्वाद है और इन कबाब दी कहानियां में कितना दम है, जानने के लिए आपको ये वीडियो देखना होगा.