कहानी Mirzapur-2 के Kaleen Bhaiya यानी Pankaj Tripathi की, Gangs of Wasseypur में हो गए थे रिजेक्ट !
एबीपी न्यूज़ | 23 Oct 2020 07:30 PM (IST)
बचपन में कीड़े खाने वाले Pankaj Tripathi की जिंदगी की कहानी काफी दिलचस्प है. रात 8.30 बजे तय कर लिया था कि शादी इसी लड़की से करूंगा जबकि उस लड़की का नाम भी नहीं पता था..कैसे नेतागीरी करते-करते एक्टर बन गए पंकज...कैसे जब मुंबई आए तो जिस दोस्त के यहां जाना था उसने फोन तक नहीं उठाया...जानिए पंकज त्रिपाठी की कहानी.