Money Heist की कहानी पर हिंदी में बनेगी फिल्म
ABP Live | 10 Nov 2021 08:19 PM (IST)
स्पैनिश वेब सीरीज मनी हिस्ट #MoneyHeist इन दिनों पूरी दुनिया में धूम मचा रही है. #MoneyHeistSeason5) का पहला पार्ट सितंबर में रिलीज हो चुका है और दूसरा पार्ट दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज होगा. वहीं अब खबर है कि बॉलीवुड में भी इस फिल्म को हिंदी में बनाने पर जोरों से काम चल रहा है. हिंदी में Money Heist बनने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जिम्मा उठाया है मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास मस्तान (Abbas Mustan) ने और इनकी फिल्म का टाइटल होगा थ्री मंकी (Three Monkeys).