Karnataka Election 2023 में Rajiv Gandhi जैसी गलती कर गए PM Modi| Veerendra Patil | Jagadish Shettar
अविनाश राय | 23 Apr 2023 07:03 PM (IST)
इंदिरा की हत्या के बाद जब राजीव गांधी कांग्रेस के आलाकमान बने तो उन्होंने तमाम गलतियां कीं. और उन तमाम गलतियों में एक गलती कर्नाटक में भी हुई थी जिसका खामियाजा उन्हें लिंगायत वोटरों से दूरी के तौर पर चुकाना पड़ा था. और इसी का नतीजा था कि दक्षिण भारत में बीजेपी की एंट्री हो गई. लेकिन कर्नाटक में सत्ता पर काबिज होने के बाद अब बीजेपी के आलाकमान यानी कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी शायद वही गलती हो गई है, जो कभी राजीव गांधी से हुई थी और अब शायद बीजेपी के भी लिंगायत वोटों में उतनी ही बड़ी सेंध कांग्रेस लगा सकती है, जैसी सेंध कभी बीजेपी ने लगाई थी. तो आखिर राजीव गांधी से गलती हुई क्या थी और अब बीजेपी ने गलती की क्या है, वीडियो में देखिए पूरी कहानी.