1975 Emergency Special: 12 June से 25 June के बीच क्या हुआ था
ABP Live | 06 Oct 2022 03:33 PM (IST)
25 जून 1975 भारतीय इतिहास की वो काली तारीख थी, जब राष्ट्रपति के जारी अध्यादेश से भारतीय लोकतंत्र को आपातकाल के हवाले कर दिया गया था. 12 जून 1975 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले से लेकर 25 जून 1975 की शाम तक ऐसा क्या-क्या हुआ कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश में आपातकाल लगाना पड़ा. देखिए अनकट की ये खास पेशकश