Coronavirus से बचाने के लिए पहले और दूसरे Lockdown में ऐसा क्या हुआ कि तीसरा Lockdown लगाना पड़ा?
ABP News Bureau | 06 May 2020 01:50 AM (IST)
भारत में Corona का पहला केस सामने आया था 30 जनवरी, 2020 को. और जब आप इस खबर को पढ़ रहे होंगे, तब तक भारत में Corona के मामले 40 हजार को पार कर गए हैं. पहले केस और 40 हजारवें केस के बीच भारत में बहुत कुछ बदल गया है. जब पहला केस सामने आया था, तो भारत में ज़िंदगी अपनी रफ्तार से दौड़ रही थी, जब 40 हजारवां केस सामने आया है तो देश की रफ्तार थमी हुई है, क्योंकि लॉकडाउन है और वो लगातार दो बार बढ़कर कुल 54 दिनों के हो गया है.