Agri Bills के खिलाफ क्यों हो रहा Farmers Protest, क्या बिल में MSP लिखने से सुलझ जाएगा आंदोलन? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 27 Sep 2020 06:08 PM (IST)
मोदी सरकार के किसानों के लिए लाए गए तीन बिलों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. 25 सितंबर को देश भर के किसान सड़क पर उतरे और अपनी नाराजगी जाहिर की. आखिर क्या है ऐसा इन तीन बिलों में कि किसान नाराज हैं. आखिर कौन सी वो एक बात है, जिसका जिक्र कर मोदी सरकार किसानों को खुश कर सकती है और क्यों इस बार किसानों के साथ ही मज़दूरों को भी सड़क पर उतरना पड़ा है और आंदोलन में शामिल होना पड़ा है. सबका जवाब मिलेगा रोहतक से अविनाश राय की इस ग्राउंड रिपोर्ट में. देखिए ये वीडियो.