कासगंज का ज़िम्मेदार कौन?
एबीपी न्यूज़ | 10 Feb 2021 06:47 PM (IST)
अपराध पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है जो सरकार और पुलिस दोनों के इकबाल पर गंभीर सवाल खड़े कर देता है. उत्तर प्रदेश के कासगंज में बदमाशों ने कानपुर के बिकरू जैसा कांड दोहरा दिया है. शराब माफिया के घर नोटिस चस्पा करने गई पुलिस को बदमाशों ने बंधक बना लिया और फिर उनपर भाले से हमला कर दिया. पुलिसवालों के कपड़े तक फाड़ दिए गए और उन्हें गांव से कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया गया. सिपाही की पीट पीटकर हत्या कर दी गई जबकि एक दरोगा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वीडियो में देखिए पूरा मामला.