रामचंद्र प्रसाद सिंह का जदयू अध्यक्ष बनना सीएम नीतीश कुमार की गलती तो नहीं, क्या बेहतर होंगे जदयू-भाजपा के समीकरण? |Uncut
एबीपी न्यूज़ | 28 Dec 2020 09:27 PM (IST)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ दी है और अपनी जिम्मेदारी रामचंद्र प्रसाद सिंह को सौंप दी है. ये फैसला अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने के ठीक बाद हुआ है. लेकिन इस फैसले के बाद सवाल लाजिमी है कि कहीं नीतीश कुमार ने फिर से अपनी 2014 वाली गलती तो नहीं दोहरा दी है. नीतीश कुमार ने साल 2014 में खुद इस्तीफा दे दिया था और जीतन राम मांझी को कुर्सी सौंप दी थी. लेकिन जब नीतीश ने फिर से सीएम बनना चाहा तो मांझी अड़ गए. किसी तरह से नीतीश को कुर्सी वापस मिली. अब एक बार फिर से नीतीश ने अपनी बड़ी कुर्सी आरसीपी सिंह को सौंपी है. देखिए पूरे प्रकरण पर ये स्पेशल रिपोर्ट.