America-Iran के बीच टेंशन से बढ़ रहा world war का डर, India को Oil के अलावा होगा बड़ा नुकसान | ABP Uncut Explainer
ABP News Bureau | 06 Jan 2020 04:01 PM (IST)
America और Iran के बीच टेंशन बढ़ती ही जा रही है. ईरान अपने सबसे ताकतवर कमांडर जनरल सुलेमानी की हत्या का बदला लेने पर तुला है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी ईरान को किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. दोनों देश एक दूसरे पर खतरनाक हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दे रहे हैं, जिससे दुनिया के सामने तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में इसका सीधा असर तेल की कीमतों पर पड़ेगा, क्योंकि दुनिया के तेल का 10 फीसदी हिस्सा अकेले ईरान के पास है. और ऐसी स्थिति में चुनौतियां भारत के भी सामने होंगी. यहां तेल के दाम बढ़ेंगे, तो महंगाई भी बढ़ेगी. इसके अलावा रुपये की कीमत कम होगी, सोने-चांदी के दाम बढ़ जाएंगे और साथ ही खाड़ी देशों में काम कर रहे भारतीयों पर भी खतरा बढ़ जाएगा. America -Iran के झगड़े में India को क्या नुकसान होगा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.