किसान नेता और मिनिस्टर के बीच बातचीत फेल, अब 19 जनवरी को क्या होगा?
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 09:57 PM (IST)
किसान नेताओं और सरकार के मंत्रियों के बीच बातचीत एक बार फिर से फेल हो गई है. अब बातचीत 19 जनवरी को होगी. बातचीत फेल होने की वजह ये है कि सरकार अड़ी है कि कानूनों में संशोधन हो सकता है, उन्हें वापस नहीं लिया जाएगा. वहीं किसान अड़े हैं कि संशोधन नहीं, कानूनों को हर हाल में वापस लेना होगा. ऐसे में क्या 19 जनवरी को निकलेगा इस मुद्दे का हल या फिर 26 जनवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, आखिर क्या होगा, जानिए इस वीडियो में.