कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट ब्राजील का अमेजन का जंगल। Bin Manga Gyan
ABP News Bureau | 18 May 2020 11:30 AM (IST)
ब्रजील के पर्यावरणविद् और वैज्ञानिक डेविड लापोला ने एएफपी से कहा कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई और शहरीकरण के कारण कोरोना जैसी अगली महामारी अमेजन के कम होते जंगलों वाली जगहों से आ सकती है। ऐसी महामारी जो जानवरों से मानव में आती हैं, उनके वहां से फैलने की संभावना अधिक है। शहरीकरण से ज़ूनोटिक बीमारी के फैलने के तरीके बढ़ जाते हैं. ये जानवरों से इंसानों तक पहुंच जाती है. डेविड लपोला के मुताबिक, अमेजन का जंगल अलग-अलग वाइरसों का अड्डा है.