Research: हर साल 30 लाख लोगों की ज़िन्दगी पी जाती है 'शराब' l ABP Uncut
ABP News Bureau | 30 Apr 2020 05:53 PM (IST)
World Health Organization भी बता चुका है कि जो लोग Smoking and Drinking करते हैं, उन्हें ही सबसे ज़्यादा और सबसे पहले coronavirus से संक्रमित होने का ख़तरा होता है। लेकिन अभी भी कई लोग हैं जो शराब की दुकान को खुलवाने के लिए पीछे पड़े हैं।आज हम इस वीडियो में हम बताएंगे कि शराब की दुकानों का बंद रहना क्यों ज़रूरी है।