Rajya Sabha Election: कैसे होता है चुनाव, कौन देता है वोट और कैसे तय होती है Rajya Sabha की सीटें ?
ABP News Bureau | 14 Mar 2020 09:42 PM (IST)
भारत में संविधान के लागू होने के साथ ही Lok Sabha की व्यवस्था हो गई थी. लेकिन फिर 1952 में हुए पहले आम चुनाव के बाद ये तय हुआ कि संसद का एक और सदन होगा, जिसे राज्य सभा कहा जाएगा और ये सदन संसद का उच्च सदन होगा. 23 अगस्त, 1954 को औपचारिक तौर पर Rajya Sabha के गठन की घोषणा की गई. संविधान के अनुच्छेद 80 में व्यवस्था है कि Rajya Sabha के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 होगी. इनमें से 12 सांसदों का चुनाव राष्ट्रपति करेंगे. बाकी के बचे हुए 238 सदस्यों को अलग-अलग राज्यों के विधानसभा के विधायकों के अलावा केंद्रशासित प्रदेश Delhi और पुडुचेरी के विधायक मिलकर वोटिंग के जरिए चुनेंगे. यही वजह है कि Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Chandigarh, Daman और Diu के साथ ही दादरा और नगर हवेली का Rajya Sabha में प्रतिनिधित्व नहीं है. फिलहाल Rajya Sabha के कुल सदस्यों की संख्या 245 है, जिनमें से 12 का चुनाव राष्ट्रपति करते हैं. बाकी बचे 233 सदस्य राज्यों से चुने जाते हैं.