Corona के बीच अब अमेरिका में नई परेशानी ने दी दस्तक ! | ABP Uncut
ABP News Bureau | 13 May 2020 11:33 AM (IST)
Corona की वजह से पूरी दुनिया तबाह है. हर देश में ये महामारी बर्बादी के निशान छोड़ती जा रही है. लेकिन अगर बात सबसे ज्यादा बर्बादी की हो, तो फिर वो America ही है. वो देश जो कभी खुद को दुनिया का बेताज बादशाह समझता था, उसे एक वायरस के आगे घुटने टेकने पड़े हैं. अभी तक इस वायरस से पूरी दुनिया में 2.70 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं और इनमें से भी 76 हजार से ज्यादा मौतें अकेले America में हुई हैं. ये आंकड़ा हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. America के डॉक्टर और वैज्ञानिक इससे निबटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल नतीजा सिफर है. वहीं America के राष्ट्रपति Trump इस पूरे मामले के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और चीन इन सबके लिए America चुनाव को दोष दे रहा है.ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए Corona के कारण महामारी और अब बेरोजगारी, कैसे धीरे-धीरे बड़ी बर्बादी की ओर बढ़ रहा है America