नया कोविड स्ट्रेन है 56% ज्यादा संक्रामक,जानिए क्या हैं लक्षण?
ABP News Bureau | 27 Dec 2020 10:03 PM (IST)
कोरोना वायरस हमारी जिंदगी में कहर बरपा रहा है. इसकी नई किस्म ने न सिर्फ इंग्लैंड के लोगों में दहशत पैदा कर दी है बल्कि पूरी दुनिया भी सहम गई है. वैज्ञानिक नए वायरस के मूल का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक कुछ भी साबित नहीं हो सका है. विशेषज्ञों के मुताबिक, भयानक खबर ये है कि नया वायरस 56 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. ताजा रिसर्च में बताया गया है कि वायरस की नई किस्म तेज गति से फैलनेवाली और ज्यादा संक्रामक है.