MP के बाद Gujarat में भी Congress को झटका, MLA के इस्तीफे से Rajya Sabha में होगा नुकसान। ABP Uncut
ABP News Bureau | 16 Mar 2020 09:16 PM (IST)
कोरोना वायरस की वजह से कमलनाथ सरकार पर से तो खतरा कुछ दिन के लिए टल गया है. लेकिन कांग्रेस को गुजरात में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. इतना बड़ा नुकसान कि कांग्रेस ने कभी सोचा भी नहीं होगा. भले ही गुजरात में सरकार बीजेपी की है, लेकिन कांग्रेस के हाथ से जो चीज फिसलती दिख रही है, वो है राज्यसभा की एक सीट. कैसे सिर्फ पांच विधायकों के इस्तीफे ने गुजरात कांग्रेस का इतना बड़ा नुकसान कर दिया.