नहीं रहे MDH Masala King के Mahashay Dharampal Gulati, तांगा चलाकर खड़ी की ₹ 2000 करोड़ की कंपनी | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 03 Dec 2020 09:55 PM (IST)
मसाला किंग के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. कोरोनो को मात देने के बाद वो गंभीर रूप से बीमार पड़े और 3 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. पाकिस्तान के सियालकोट से दिल्ली आए धर्मपाल गुलाटी ने तांगा चलाकर भारत में ज़िंदगी की शुरुआत की थी और निधन के वक्त वो अपने पीछे करीब 2 हजार करोड़ रुपये की कंपनी छोड़ गए हैं. सियालकोट से भारत आने के सफर और तांगा चलाने से लेकर सबसे उम्रदराज ब्रांड एंबेसडर बनने के इस क्रम को दिखाने की कोशिश की गई है इस वीडियो में.