Wuhan में Lockdown के बाद की ज़िंदगी दुनिया के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं | ABP Uncut
ABP News Bureau | 03 May 2020 09:54 PM (IST)
Wuhan को देख कर तो यही लगता है कि अभी पहले जैसी normal ज़िंदगी काफी दूर ही है । 8 अप्रैल को जब Wuhan से 76 दिनों का Lockdown हटा था तभी वहां के लोगों को पता चल गया था की normal लाइफ मिलने में अभी वक़्त लगेगा । आज भी वहां दुकाने पूरी तरह से नहीं खुली हैं ,लोग जब बाहर निकलते हैं तो वायरस का डर मन में रहता है ,Mask और gloves पहना ज़रूरी है और एक दुसरे के साथ खुल कर पहले की तरह नहीं मिलते हैं बल्कि आपस में दूरी बनाये रखते हैं , दोस्तों से मिलना लोगों के घर आना-जाना लॉक डाउन के बाद भी normal नहीं है