Kuwait Expat Bill का India पर पड़ेगा असर, वापस आ सकते हैं 8 लाख से ज्यादा Indian Migrants। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 07 Jul 2020 08:45 PM (IST)
करीब 15 लाख भारतीयों को अपने यहां बसाने वाले कुवैत देश में अब नागरिकता को लेकर एक नया बिल बन रहा है. इस बिल का नाम है प्रवासी कोटा बिल या फिर Kuwait Expat Bill. अगर ये बिल कानून का रूप ले लेता है तो फिर कुवैत से 8 लाख से भी ज्यादा भारतीयों को देश वापस लौटना पड़ सकता है. आखिर क्या है ये Kuwait Expat Bill, क्यों है कुवैत के सामने इस कानून को बनाने की मज़बूरी और भारत के अलावा किस-किस देश के लोगों पर पड़ेगा इसका असर, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.