कहानी गैलवान घाटी की, जिसपर पड़ी चीन की नज़र!| Bin Manga Gyan
एबीपी न्यूज़ | 18 Jun 2020 10:34 PM (IST)
भारत और चीन के सैनिकों की झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. चीन के भी 43 सैनिक मारे गए हैं. और ये सब हुआ है, उस गैलवान घाटी में, जो लद्दाख में है. उसका नाम गैलवान कैसे पड़ा और क्या है इसका इतिहास, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.