इंटरनेट पर अचानक क्यों ट्रेंड करने लगी Dalgona coffee? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 02 Apr 2020 10:33 PM (IST)
डाल्गोंना कॉफ़ी बनाने के लिए आपको चाहिए २ चम्मच कॉफ़ी २ चम्मच चीनी और २ चम्मच गरम पानी। इन सभी को एक कटोरे में डाल कर तब तक फेंटे जब तक ये क्रीमी ना हो जाए. इसके बाद एक ग्लास में बर्फ़ डाले उस पर दूध डाले और उसके ऊपर डाले क्रीमी टॉपिंग। आपकी डाल्गोंना कॉफ़ी रेडी है।